
फिलहाल नहीं बदलेंगे शिक्षा निदेशक, जॉइनिंग होल्ड, पढ़े पूरी खबर






फिलहाल नहीं बदलेंगे शिक्षा निदेशक, जॉइनिंग होल्ड, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर फिलहाल आशीष मोदी बने रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र खड़गावत को ज्वाइन करने से रोक दिया गया है। राज्य सरकार ने हाल ही में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। महेंद्र खड़गावत का तबादला माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर किया गया था तथा इस पद पर कार्यरत आशीष मोदी को चूरू कलेक्टर लगाया गया था। बताया जा रहा है कि खडगावत की जॉइनिंग होल्ड कर दी गई है। दरअसल, खडगावत का शनिवार को ही ज्वाइन करने का विचार था। निदेशालय के अधिकारियों को मीटिंग के लिए संदेश भेजे गए थे। लेकिन आशीष मोदी रिलीव नहीं हुई तो निदेशालय में यह चर्चा का विषय बना रहा। अब खडगावत को कहां ज्वाइन करवाया जाए इसका फैसला सोमवार को होगा।


