प्रशासन के दावे फेल, हर बार की तरफ लगा लंबा जाम, पैदल जातरूओं को हो रही परेशानी, देखें वीडियो

प्रशासन के दावे फेल, हर बार की तरफ लगा लंबा जाम, पैदल जातरूओं को हो रही परेशानी, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूनरासर मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने जो व्यवस्था यातायात से बनाई थी, उस व्यवस्था को धरातल पर लागू करने में नाकाम नजर आ रहा है। यही कारण है कि इस बार भी जयपुर-जोधपुर बाईपास से जयपुर रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है। इस जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे है। खासकर वे लोग जो बाबे के पैदल जा रहे है, उन्हें रोड पर चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है, ऐसे में उन्हें रोड़ किनारे लाइन में चलना पड़ रहा है। इस जाम में फंसे लोगों ने खुलासा न्यूज को बताया कि नौरंगदसर की तरफ से बीकानेर की ओर वाहन आ रहे हैं, इन वाहनों पर रोक नहीं होने के कारण जाम लग गया है, जो जयपुर-जोधुपर बाईपास से आगे करीब पांच किलोमीटर तक है। जबकि पुलिस प्रशासन ने फॉर-व्हीलर सहित बड़े वाहनों के लिए रास्ता डायर्वट करने की बात कही थी, परंतु बीकानेर की वाहन धड़ल्ले के साथ इसी रास्ते से होकर आ रहे है, जिसके कारण लंबा जाम लग गया है। इस जाम को देख लगता नहीं कि यह जल्दी खुल पाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |