
धरने पर पहुंचे पूर्व मंत्री भाटी, कहा- सरकार समय रहते उठाए कदम





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला कलेक्ट्रेट के सामने खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पिछले एक सप्ताह से दिए जा रहे धरने को अब पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी ने समर्थन दिया है। भाटी रविवार को धरनास्थल पहुंचे और कि दुख का विषय है कि विगत दो महीनों से यहां के पर्यावरण प्रेमियों के मुखर विरोध के बावजूद सोलर कंपनियों द्वारा अपनी लीज पर ली गई जमीनों में धड़ल्ले से राज्य वृक्ष खेजड़ी को काटा जा रहा है। अगर समय रहते सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। इस दौरान धरने पर बड़ी संख्या में मौजूद थे। जिन्होंने जिले में सोलर प्लांट कंपनियों द्वारा काटे जा रहे खेजड़ी पेड़ों को चिंता जताई और कहा कि सरकार इन पर रोक लगाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


