
दो मामले : युवक के बैग में मिली संदिग्ध नकदी व ज्वेलरी, दो नाबालिग को भाग ले जाने का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीतीरात को नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के पास संदिग्ध धनराशि व ज्वैलरी मिली। यह संदिग्ध नकदी व ज्वैलरी उसके बैग में पायी गई। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास नगर का है। जहां भूतनाथ मंदिर के क्षेत्र में बीती रात को स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा। संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गयी तो बैग से जेवरात,नकदी मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची और युवक को डिटेन कर थाने ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि एक युवक को डिटेन किया गया है। जिसके बैग में सोने की चूडी,चांदी के पायजेब,करधनी,दस-दस के नोटों की गडियां मिली है। युवक से पूछताछ की जा रही है कि ये जेवरात व नकदी किसके है और कहां ले जा रहा था।
एक थाना क्षेत्र में नाबालिग को भगा ले जाने के दो मामले
खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग को भगा ले जाने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में नाबालिग की मां ने एक नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पांच सितम्बर की है। महिला ने बताया कि आरोपित उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। वहीं, दूसरे मामले में एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 31 अगस्त की है। महिला ने बताया कि अज्ञात आरोपित उसकी नाबालिग बेटी को घर से भगाकर ले गया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।


