गणेश धोरा धाम पर भरा मेला, हजारों की संख्या में आए गणेश भक्त, लगाई धोक

गणेश धोरा धाम पर भरा मेला, हजारों की संख्या में आए गणेश भक्त, लगाई धोक

गणेश धोरा धाम पर भरा मेला, हजारों की संख्या में आए गणेश भक्त, लगाई धोक

खुलासा न्यूज़। गणेश धोरा धाम भीनासर बीकानेर गणेश मंदिर में हजारों भक्तों ने लगाई अपनी अरदास प्रथम पूजनीय देवता गणेश भगवान सुख समृद्धि के दाता गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लगाई धोक दोपहर 12:01 बजे धूमधाम हुई माहाआरती गणेश भगवान के विशेष श्रृंगार मेला में रही खूब सारी दुकानें भक्तों दि सेवा मंदिर प्रांगण में हुई महाप्रसादी मंदिर मध्य संध्या से प्रारंभ हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम उसमें कई कलाकार हुए शामिल मंदिर सेवा समिति की और से भक्तों को दी गई सुख सुविधा पार्किंग व्यवस्था, निशुल्क वाहन सुविधा, नींबू शिकंजी, सेवा पकौड़ी ,चाय, शीतल जल, मेडिकल सेवा , आइसक्रीम सेवा, गर्म दूध की सेवा ,सुरक्षा के दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा। पं. शिव भगवान जी सारस्वत ने मेले में सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं व प्रशासन व पुलिस प्रशासन ,पत्रकार बंधुओ ,भक्तों को दिया धन्यवाद व आभार

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |