
क्रिकेट जगत में फैली मायूसी, अचानक स्टार क्रिकेटर ने संन्यास लेकर कांच की तरह तोड़ा फैंस का दिल







क्रिकेट जगत में फैली मायूसी, अचानक स्टार क्रिकेटर ने संन्यास लेकर कांच की तरह तोड़ा फैंस का दिल
खुलासा न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मोईन ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ गुयाना में खेला था. उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से हार गई थी। मोईन को उसके बाद से मौका नहीं मिला था. इस कारण वह काफी नाराज थे।
मोईन ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं 37 साल का हूं और इस महीने की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. अब अगली पीढ़ी का समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे भी बताया गया. मुझे लगा कि यह सही समय है। मैंने अपना काम कर दिया है.” मोईन ने 2014 में वेस्टइंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल में डेब्यू किया था।


