
दहेज में पांच लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता को घर से निकाला







दहेज में पांच लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता को घर से निकाला
खुलासा न्यूज़। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लाखों रूपए की डिमांड पुरी नहीं करने पर विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में मोहिनी पत्नी हनुमानमल ने अपने पति हनुमान पुत्र रेवंतमल,विजयराज,जेठमल,राजमल,महावीर,ललित,राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2021 से 2020 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि विवाह के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन धीरे-धीरे ससुराल पक्ष के लोग उसे कम दहेज को लेकर परेशान करने लगे। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसे पांच लाख की डिमांड की। जब परिवादिया पुरी नहीं कर पायी तो आरोपित ने उसे घर से निकला दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


