
पेरिस पैरालंपिक- भारत ने पहली बार 29 मेडल जीते







पेरिस पैरालंपिक- भारत ने पहली बार 29 मेडल जीते
खुलासा न्यूज़। पेरिस पैरालिंपिक-2024 में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीतकर सफर समाप्त किया। 10वें दिन शनिवार, 7 सितंबर को देश को 3 मेडल मिले। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज (8 सितंबर को) रात 11:30 बजे से होगी।
भारत मेडल टैली में 16वें नंबर पर रहा। देश ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते। यह भारत का ऑलटाइम बेस्ट प्रदर्शन है, इससे पहले टोक्यो में देश ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।
आखिरी दिन भारत के जेवलिन थ्रोअर नवदीप ने मेंस F41 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, हालांकि ईरानी एथलीट बेइत सायाह सादेग के अयोग्य होने के बाद नवदीप को गोल्ड दिया गया। नवदीप के अलावा, सिमरन ने विमेंस टी-12 कैटेगरी की 200 मीटर रेस में और नगालैंड के होकातो सेमा ने मेंस शॉटपुट में एक-एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। उन्होंने 22 साल पहले एक आतंकी मुठभेड़ में बायां पैर गंवा दिया था।
भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीते थे, इस बार 17 मेडल तो एथलेटिक्स में ही आ गए। एथलीट्स ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते। जबकि बैडमिंटन दूसरा बेस्ट स्पोर्ट रहा, इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
भारत को पैरा आर्चरी में पहली बार गोल्ड मेडल मिला, हरविंदर सिंह ने यह कारनामा किया। आर्चरी में राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। शूटिंग में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले। इनके अलावा जूडो में पहली बार एक ब्रॉन्ज मेडल मिला।


