
बीकानेर: महिला के साथ मारपीट कर भंग की लज्जा, मामला दर्ज






बीकानेर: महिला के साथ मारपीट कर भंग की लज्जा, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में 50 वर्षीय पीडि़ता ने अंकित पुत्र शिवधन,शिवधन पुत्र हजारीराम,मुकेश,मनोज,नरेश निवासी रोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 सितम्बर की दोपहर को चार बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट की। जब प्रार्थिया ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ अभ्रदता करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


