Gold Silver

बीकानेर: अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, घायलों को किया बीकानेर रेफर

बीकानेर: अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, घायलों को किया बीकानेर रेफर
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के धोलिया रोड पर सुनारी जोहड़ के पास शुक्रवार रात्रि को एक बाइक के आगे अचानक नील आने से अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार एक बच्चे सहित चार जने घायल हो गए। घायलों को उपजिला अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल धोलिया निवासी परमेश्वर पुत्र रामकिशन व सहीराम पुत्र अर्जुनराम को बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य सवार नोपाराम पुत्र अर्जुनराम एवं 12 वर्षीय सुखदेव पुत्र ओमप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में ही रखा गया। जानकारी के अनुसार बाइक पर चार जने सवार थे। बाइक की गति तेज थी और रास्ते में सामने आई एक नील गाय से अनियंत्रित होकर फिसल गई।

Join Whatsapp 26