Gold Silver

शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के शहादत दिवस पर होगा रक्तदान, शहर में होगा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ का गौरव शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 22वें शहादत दिवस पर आगामी 9 सितंबर को उनके पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा में विशाल श्रद्धाजंलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजन हेतु शुक्रवार को सरपंच लक्ष्मणराम जाखड़ की अगुवाई में पोस्टर का विमोचन किया गया। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने पोस्टर का विमोचन कर युवाओं को रक्तदान कर शहीद को सच्ची श्रद्धाजंलि देने का आह्वान किया। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुदंर आर्य ने पोस्टर का विमोचन कर क्षेत्रवासियों से बिग्गाबास रामसरा पहुंचकर शहीद को श्रद्धाजंलि देने व रक्तदान में सेवा देने की अपील की। छात्रावास में इस दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मूलाराम भादू, सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम जाखड़, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, श्रवणकुमार भांमू, एडवोकेट गोपीराम जानूं, भंवरलाल जाखड़, गोपाल गोदारा मौजूद रहें। सरपंच जाखड़ के साथ इस दौरान मांगीलाल सियाग, नारायण गीला, सूबेदार हनुमान नाई, रुपाराम सुथार, हीरालाल सहू, मगाराम सारण ने विभिन्न स्थानों पर संपर्क कर सभी को निमंत्रण दिया।

कबड्डी का आयोजन होगा बीकानेर मे

शहीद कैप्टन चंद्रचौधरी की स्मृति में कबड्डी व बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर में स्थित कैप्टन चंद्रचौधरी ग्राउण्ड पर होगा। बीकानेर जिले की टीमें व खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रायोजक टीएम ज्वेलर्स के मोहनलाल तावणियां होंगे।

Join Whatsapp 26