
लापरवाही सामने आने के बाद जागा प्रशासन, अस्पताल पहुंचा नया डी फ्रिज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूनकरणसर अस्पताल के प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने के आने के बाद अब आखिरकार प्रशासन की नींद खुल गई है। अस्पताल में नया डी फ्रिज पहुंच चुका है। दरअसल, गत दिनों अस्पताल के खराब पड़े डी फ्रिज में एक शव को कीड़ों ने काट खाया था, क्योंकि यह डी फ्रिज खराब था। मामला सामने आने के बाद मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और अब नया डी फ्रिज अस्पताल में रखवाया गया है। इस पूरे प्रकरण में सबसे अधिक सहयोग टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महीपाल सिंह राठौड़ की रही। इन्होंने इस मामले को उजागर किया।


