Gold Silver

भचीड़ उपाड़ मंडल संस्थान की सेवा की टी शर्ट का विमोचन

भचीड़ उपाड़ मंडल संस्थान की सेवा की टी शर्ट का विमोचन
बीकानेर। 10 सितंबर को डूंगरगढ़ के पूनरासर गांव में लगने वाले पूनरासर मेले को लेकर बीकानेर में सेवादार सेवा के लिए जूट गए है।बीकानेर जयपुर बाईपास से दो किलोमीटर आगे सांगवा होटल के पास लगने वाली भचीड़ उपाड़ मंडल संस्थान की सेवा की टी शर्ट का विमोचन एस पी तेजस्वनी गौतम ने किया। इस मौके पर संस्था के शिव जोशी राहुल गोविंद मीणा अरविंद बोड़ा योगेश बोहरा भीम जोशी परदीप गुप्ता मौजूद रहे।इस दौरान एस पी ने कहा की सेवा के साथ साथ सेवादार पैदल जातरुओ को सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह भी लगातार करते रहें। वही लोगो को मेले में शांति व्यवस्था भी बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की बात भी कहीं। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा रिफलेक्टर बैंड पैदल यात्रियों को देने का आश्वासन एसपी को दिया।

Join Whatsapp 26