
घायल नशेड़ी युवकों ने पुलिस को छकाया,बाइक फिसलने से घायल हुए थे युवक






घायल नशेड़ी युवकों ने पुलिस को छकाया,बाइक फिसलने से घायल हुए थे युवक
महेश देरासरी
महाजन/ बीकानेर। बाइक फिसलने से घायल दो नशेड़ी युवकों ने पुलिस को खूब छकाया। पुलिस ने घायल नशेड़ी युवकों के परिजनों को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक देर रात को महाजन पुलिस को आर्मी टावर के पास बाइक फिसलने से दो युवकों के घायल होने की सूचना मिली । सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों की सुध ली। मौके पर मिले दोनो युवक नशे में थे। पुलिस ने दोनो घायल नशेड़ी युवकों को महाजन होस्पिटल में भर्ती करवाया। इसी दौरान एक युवक होस्पिटल से गायब हो गया । काफी तलाशी के बाद भी युवक का पता नही चल सका। गुरुवार सुबह कस्बे के विकास ओझा ने खेत मे एक युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पुलिस ने देखा तो वहीं नशेड़ी युवक मिला । पुलिस ने दोनो युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद थाने ले आये । लेकिन नशेड़ी युवक थाने में घुसने से पहले भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनो युवकों दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनो युवक हनुमानगढ़ से बाइक पर बीकानेर जा रहे थे । नशे में होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल
गए थे । पुलिस ने नशेड़ी युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी। नशेड़ी युवकों ने पुलिस को काफी परेशान किया । देर सायं को युवकोंके परिजन महाजन पहुंच गए। पुलिस ने युवकों को परिजनों ले सुपर्द कर दिए।


