
बुजुर्ग को अपमानित करने के लिए सडक़ पर पांव छूने को किया मजबूर






बुजुर्ग को अपमानित करने के लिए सडक़ पर पांव छूने को किया मजबूर
बीकानेर। बीकानेर शहर में अब बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गये है कि उनको बुजुर्ग व बच्चों का कोई ख्याल नहीं है। अपनी इज्जत के खातिर वो चाहे जितना नीचे गिरने को तैयार है। इसी क्रम में सदर थाना इलाके में युवकों ने एक बुजुर्ग को इस कदर पीटा पहले फिर उसको अपनमानित करने के आश्य से उसको भरी सडक़ पर पांव छूने को मजबूर किया। सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर पुत्र उस्मान जाति भुट्टा ने पुलिस को बताया कि 3 सित. को मेरे पिता उस्मान खां खण्डेलवाल नमकिन भण्डार के पास थे तो उसी समय रसीद उर्फ लाला व उसके भाई सोनू और उनके कुछ साथियों ने मेरे को घर लिया और उनके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की और उस्मान खां के विकृतचित होने का फायदा उठाकर उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने की आश्य से उन्हें अपने पांव छूने को मजबूर किया। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है सभी ने इस घटना का वीडियों भी बनाया है। फिलहाल पुलिस ने कश्मीर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच मुकेश कुमार को दी गई है।


