
हिरनबाज समाज क्रिकेट टूनामेंट सीजन 4 का हुआ आगाज, पहले दिन खेले गये दो मैच






हिरनबाज समाज क्रिकेट टूनामेंट सीजन 4 का हुआ आगाज, पहले दिन खेले गये दो मैच
खुलासा न्यूज़। हिरणबाज समाज क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 की शुरुआत हुई बीकानेर के रेलवे स्टेडियम अंदर यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है आयोजन कमेटी के सदस्य आरिफ कुरैसी ने बताया मुख्य अतिथि आजम अली पूर्व यूथ कोग्रेस अध्यक्ष एवंम हाजी मजीद साहब मुजाहिद हुसैन आरिफ कुरैशी ने प्रतियोगिता की बोल खेल कर टूर्नामेंट की शूरूवात की पहले दिन दो मैच खेले गए पहला मैच कुरैशी क्लब एवं रजा क्लब के बीच खेला गया कुरैशी क्लब ने पहले बेटिंग करते हुए 74 रन बना कर आलआउट हो गयी रजा क्लब ने 9 ओवर में 5 विकेट से यह मैच जीत हासिल की मेन ऑफ दा मैच आजम बने वही दिन का दूसरा मैच युवा क्लब ओर सुलेमानी ख्वाजा क्लब के बीच खेला गया युवा क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए निधारित 12 ओवर 78 रन बनाए जवाब में सुलेमानी ख्वाजा क्लब ने 2 विकेट खोकर 80 रन बनाकर 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया मेन ऑफ दी मैच इंसाफ भाई रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए टूर्नामेंट में कल 2 मैच ओर खेले जायगे इस टूनामेंट का आयोजन इरफ़ान कुरैशी कादिर कुरैशी निजाम कुरैशी समीर कुरैशी एवं समस्त हिरनबाज क़ुरैशी समाज द्वारा किया जा रहा है इस टूर्नामेंट लाइव फेसबुक प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है लाइव कमेंट्री करने के लिए रिजवान चाद भाई को मुंबई से बुलाया गया है


