Gold Silver

टी-20 मैच में सिर्फ दस रन पर ही आउट हो गई यह टीम

टी-20 मैच में सिर्फ दस रन पर ही आउट हो गई यह टीम
मुंबई। क्रिकेट जगत से अनोखी खबर सामने आयी है। तेजी से बदलते क्रिकेट में आजकल फैंस भी टी-20 देखना पसंद कर रहे है। ऐसे में टी-20 में भी अगर कोई टीम दस रनों पर आलआउट हो जाए तो फिर कैसा मैच होगा। ऐसा हुआ है। मंगलोलियाई और सिंगापुर के बीच मैच में। जहां पर मंगोलियाई टीम सिंगापुर के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट हो गई है। यह टी-20 इंटरनेशनल का जॉइंट लोएस्ट स्कोर है। पिछले साल आइल ऑफ मैन की टीम भी इसी स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है। गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के एशियन क्वालिफायर मैच में सिंगापुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम ने मंगोलियाई टीम को 10 ओवर में 10 रन पर ऑलआउट कर दिया। सिंगापुर ने 11 रन का टारगेट महज 5 बॉल में एक विकेट पर हासिल कर लिया। यह मुकाबला महज 65 गेंद ही चला। 17 साल के लेग स्पिनर हर्ष भारद्वाज ने 3 रन देकर 6 विकेट झटके। साथ ही अक्षय पुरी को 2, राहुल और रमेश को एक-एक विकेट मिले।

Join Whatsapp 26