
राजस्थान में आए 83 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर ने फिर चौंकाया, भीलवाड़ा में फिर बढ़ा खतरा





खुलासा न्यूज़, जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार दोपहर तक 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1659 हो गई है। जयपुर में सबसे अधिक मरीज सामने आए है। जयपुर में 63 नए पॉजिटिव मिले है। इसके साथ जयपुर में अब तक कुल मरीजों की संख्या 648 हो गई है। वहीं भीलवाड़ा जिले में कई दिनों बाद 4 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा जोधपुर में 5, कोटा, टोंक, दौसा, जैसलमेर में 2-2 वहीं नागौर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले है।
एसएमएस अस्पताल के चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
सवाई मानसिंह अस्पताल के कोरोना वार्ड और आईसीयू में काम करने वाले डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। आज भी चार डॉक्टरों की कोरोना जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें तीन डॉक्टर सर्जरी विभाग के है तथा एक रेजीडेंट डॉक्टर मेडिसिन विभाग का है। एक साथ चार डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ में भय का माहौल है। इससे पहले भी एसएमएस हॉस्पिटल के 4 डॉक्टर, 3 नर्सिंग स्टाफ, एक वार्ड ब्वॉय तथा जेके लोन हॉस्पिटल का एक मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव आ चुका है।
भीलवाड़ा में कई दिनों बाद मिले पॉजिटिव मरीज
भीलवाड़ा जिले में भी 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है । बता दें पिछले कई दिनों से जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था। आज 4 नए पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।

