Gold Silver

नेशनल हाईवे पर निजी बस ने दो गौवंश को मारी टक्कर, हाईवे पर लगा जाम

नेशनल हाईवे पर निजी बस ने दो गौवंश को मारी टक्कर, हाईवे पर लगा जाम

खुलासा न्यूज़। क्षेत्र में अंधेरा ढ़लते ही हाईवे पर मौत मंडराने लगती है और आए दिन हादसों में इंसानों के साथ साथ बड़ी संख्या में बेजुबान पशुओं की भी अकाल मृत्यू हो रही है। अभी अभी श्री डूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर करणी हैरीटेज के पास बीकानेर से जयपुर जा रही एक निजी बस ने सड़क पार कर रही दो गायों को कुचल दिया। घटना में बस में सवार लोगों का में तो किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन दोनो गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वहां से गुजर रहे गांव बिग्गा के हरिशकंर पुरोहित एवं राकेश पुरोहित ने बस को रूकवाया एवं हाईव अथोरीटी को सूचना दी। मौके पर सड़क पर ही दोनो गायों के क्षत-विक्षत शवों के कारण अन्य वाहन भी नहीं गुजर पाए एवं यातायात में अवरोध की स्थिति बन गई। हाईवे टीम ने पहुंच कर रास्ते को खुलवाया।

Join Whatsapp 26