यूआईटी में नोटशीट व फर्जी बिलों पर हुआ करोड़ों रुपये का घपला?

यूआईटी में नोटशीट व फर्जी बिलों पर हुआ करोड़ों रुपये का घपला?

यूआईटी में नोटशीट व फर्जी बिलों पर हुआ करोड़ों रुपये का घपला?
बीकानेर । बुधवार को शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेटर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि नगर विकास न्यास, बीकानेर में कुछ समय से फर्जी बिल व नोटशीटों के माध्यम से करोड़ों का भुगतान उठाया गया है। जिसकी कुछ समाज सेवा व सामाजिक लोगों द्वारा आपके समक्ष उक्त घाटलो की शिकायत दस्तावेजी साक्ष्य सहित की गई थी। मगर ना तो मामले की जाँच की गई ओर न ही सबधित, लेखाकार, लेखाधिकारी व अभियन्ता पर कोई कार्यवाही हुई। ये लोग मिलकर निरन्तर रोज नये फर्जी बिल अपने पार्टनर ठेकेदारों के साथ भुगतान उठा रहे। जिससे न्यास को करोड़ों की राजस्व की हानि पहुचाई जा रही है एवं राजकोष में भी भारी राजस्व कमी की जा रही है। यशपाल गहलोत ने बताया कि न्यास में सभी कार्यो की ऑनलाईन ए.आर.सी. लगती है पिछले एक साल से ए.आर.सी. नही लगी ओर अगर लग भी जाती है तो लेखाशाखा इन्ही के संवेदको कार्यदेश कर बाकी की निविदा निरस्त कर दी जाती है। अभी न्यास में निविदा लगी थी। जिसकी खुलने की तारिख 22.08.2024 थी जो आज दिनांक तक खोली नही गई है। इससे प्रतित होता है न्यास में भ्रष्टाचार व रिश्तखोरी का खुला खेल खेला जा रहे और न्यास के भ्रष्ट कर्मचारीयों को किसी प्रकार का भय नही है। शहर अध्यक्ष ने जिला कलेटर को चेतावनी भरे शदो में कहा कि अगर नगर विकास न्यास में चल रहे घोटालों की जांच किसी अन्य विभाग से निष्पक्ष करवाई जाये एवं जाँच निष्पक्ष कर जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक कर इसमे लिप्त कर्मचारियों व ठेकेदारो पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये अन्यथा शहर जिला कांग्रेस न्यास केविरूद्ध धरना, प्रदर्शन करेगी जिसक समस्त जिमेदारी न्यास की होगी। ज्ञापन देने वालो में यशपाल गहलोत, मनोज किराडू, शिव गहलोत, जयकिसन गहलोत, अनिल सारडा, मासुक अली, युनुस अली, मनोज पंवार व कांग्रेस पार्षदगण मौजद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |