Gold Silver

इस ट्रेन का इंजन हुआ फेल, 2 घंटे रुकी रही दो यात्री ट्रेनें

इस ट्रेन का इंजन हुआ फेल, 2 घंटे रुकी रही दो यात्री ट्रेनें

बीकानेर। बाड़मेर से चलकर हरिद्वार जाने वाली 14888 एक्सप्रेस का बुधवार शाम को नोखा व चिलो पर इंजन फेल हो गया। इसके बाद नोखा स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया। इंजन बदलकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन दो घंटे लेट हुई। जानकारी के अनुसार बाड़मेर हरिद्वार एक्सप्रेस शाम 4 बजे के करीब नोखा व चिलो के बीच चरकड़ा के पास पहुंची और उसका इंजन फेल हो गया। फिर मालगाड़ी का इंजन भेजकर ट्रेन का इंजन बदल गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इंजन फेल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों के लिए हुई। अधिकारियों ने बताया की इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही एक इंजन भेजा गया था और इसके बाद खराब हुए इंजन को अलग कर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे चलाया गया। काफी देर तक लोग ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। तब लोगों ने ट्रेन के स्टाफ से इसके बारे में पूछा, तो पता चला की ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। भगत की कोठी गाड़ी संख्या 19226 जो 16:37 बजे सुरपुरा स्टेशन पर आई और 18:48 बजे चली। जो 2 घंटे एक मिनट खड़ी रही। क्योंकि गाड़ी संख्या 14888 का इंजन चिलो और नोखा के बीच खराब हो गया था।

 

Join Whatsapp 26