Gold Silver

पिछले 32 सालों से यह मंडल बाबा के भक्तों को देता आ रहा सेवाएं, इस बार भी होगा आयोजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री सियाणा भैरव सेवा समिति सज्जन मंडल मण्डल हर साल मेले में निशुल्क चाय-नाश्ता, मेडिकल, ठंडा जल की सेवाएं दी जाती है, लगातार 32 सालों से सज्जन मंडल बाबा भैरवनाथ के पैदल यात्रियों के लिए भोमिया जी मंदिर मेघसर से आगे भोमिया जी के मंदिर पर दो दिवसीय सेवा करते आ रहे हैं। इस बार भी यह सेवा 7 वा 8 सितंबर 2024 को दी जाएगी। आज मुरलीधर व्यास नगर स्थित स्र सेक्टर सियाणा भेरू मंदिर में फ्लैश और लॉकेट का विमोचन किया गया। शांति देवी ओझा के कर कमल से लॉकेट और फ्लेक्स का विमोचन किया गया कोलकाता से आए (पंडित स्टॉक) गुरु सुरेंद्र कुमार ओझा , घनश्याम जी ओझा, राजेंद्र कुमार ओझा (नुकरा महाराज) श्याम ओझा, सागर ओझा राधे ओझा सहित कई महिलाएं और भेरू भगत उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के साथ बाबा के भव्य आरती व प्रसाद वितरण किया गया।

Join Whatsapp 26