बीकानेर से खबर : रजनीगंधा व तुलसी जर्दा के पैकेटों के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर से खबर : रजनीगंधा व तुलसी जर्दा के पैकेटों के साथ युवक गिरफ्तार

– सेरूणा पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रतिबंध के बावजूद तंबाकू उत्पाद बेचने वाले शख्स को सेरूणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से रजनीगंधा व तुलसी जर्दा के पैकेटों को भी बरामद किया है। यह कार्यवाही थानाधिकारी गुलाब नबी द्वारा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी को मुखबिर इत्तला मिली कि श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से एक शख्स मोटरसाइकिल नंबर आरजे 07 एस एक्स 3524 पर पान मसाल व जर्दा लेकर आ रहा है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा थाना भवन के सामने नाकाबंदी कर उक्त मोटरसाइकिल को रूकवाकर आरोपी महावीर जोशी पुत्र बजरंग लाल जोशी उम्र 30 वर्ष निवासी सिहायवतो का बास, सदर बाजार, देशनोक को गिरफ्तार किया और रजनीगंधा व तुलसी जर्दा के पैकेटों को बरामद किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |