आईसी-814 सीरीज पर फटकार के बाद नेटफ्लिक्स का फैसला, पढ़ें पूरी खबर

आईसी-814 सीरीज पर फटकार के बाद नेटफ्लिक्स का फैसला, पढ़ें पूरी खबर

आईसी-814 सीरीज पर फटकार के बाद नेटफ्लिक्स का फैसला, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘आईसी-814: द कंधार हाईजैक’ का भविष्य क्या होगा, ये आज तय हो गया है. रियल घटनाओं पर बनी इस वेब सीरीज को जहां ऑडियंस से खूब तारीफ भी मिली, वहीं इस पर विवाद भी छिड़ गया। ‘IC 814’ शो में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट में हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, कोड नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. ये नाम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला। सोशल मीडिया पर जनता ने ‘IC 814’ में हाईजैकर्स के नामों को लेकर आपत्ति जताई और आरोप लगे कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है। वेब सीरीज को लेकर छिड़े विवाद के बीच, सोमवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को, मंगलवार को समन किया है और उनसे ‘IC 814’ के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |