Gold Silver

वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान, इस मैदान पर होगा महामुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान, इस मैदान पर होगा महामुकाबला

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2025 के फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने इस बात का ऐलान किया. लॉर्ड्स 11 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल के तीसरे सीजन की मेजबानी करेगा। ICC ने अगले साल में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल की तारीखों की पुष्टि आज (3 स‍ितंबर) की. यह टेस्ट 11 से 15 जून 2025 तक प्रतिष्ठित लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। यदि जरूरी हुआ तो 16 जून को र‍िजर्व डे भी रखा गया है। फैन्स इसके लिए ICC की वेबसाइट पर जाकर टिकट भी बुक कर सकते हैं। यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल होगा।

इससे पहले 2021 और 2023 में इस फाइनल वेन्यू क्रमश: रोज बाउल (साउथेम्पटन), द ओवल (लंदन) था, जिन्हें क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। यह मैच मौजूदा चक्र के पूरा होने पर तालिका में शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे टॉप पर काबिज है। वर्तमान में न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे), श्रीलंका (पांचवें), दक्षिण अफ्रीका (छठे) और बांग्लादेश (सातवें) पोजीशन पर काबिज हैं।

Join Whatsapp 26