Gold Silver

कवि कुमार विश्वास बीकानेर आए, लेकिन कई सवाल छोड़ गए इस क्लब के लिए

कवि कुमार विश्वास बीकानेर आए, लेकिन कई सवाल छोड़ गए इस क्लब के लिए
अब सेवा नहीं दिखावें में आगे आ रहे क्लब
-खुलासा विशेष

बीकानेर। एक समय था जब सेवा कार्य के लिए क्लब का जिक्र होता था। शहर में दो से तीन बड़े क्लब हुआ करते थे जो सेवा भाव से कार्य करते। जहां पानी नहीं मिलता वहां पर ठन्डे पानी की सेवा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाते। आमजन से जुड़े कार्यों में यह क्लब बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते। कई जगहों पर आज भी इन क्लबों के बोर्ड सेवा कार्यों के लिए लगे आपको मिल भी जाएंगे। वाटर कूलर, फर्नीचर, जरूरतमंद को राशन उपलब्ध करवाने जैसी सेवाओं में हमेशा आगे रहने वाले क्लब अब मानों दिखावें में आगे आने लगे है। सेवा भाव के कार्य तो दूर हो गए है। सेवा कार्यों के लिए इन्ही क्लबों से लोगों को उम्मीद भी होती थी। लेकिन अब तो सेवा कार्य नहीं बड़े चैरिटी शो में टिकट की उम्मीदें बढ़ गई है। कभी एक या दो क्लब होते थे लेकिन अब तो इनके अलग-अलग हिस्से करके सात से आठ क्लब बन गए है। इन क्लबों की होड़ ऐसी मची है की एक क्लब बड़े मोटिवेशनल स्पीकर को बीकानेर बुलाकर कार्यक्रम करता है तो दूसरा उसी दिखावे के चक्कर में बड़े कवि को बुलाकर चैरिटी शो करता है। इसके लिए लाखों रुपए खर्च किये जाते है। 1500 से 5000 रुपए तक टिकट रखी जाती है। ऐसे में सेवा कार्य तो दूर हो गए और इस तरह के बड़े कार्यक्रम करवाने शुरू कर दिए गए है। तो क्यों न इन्हे एक इवेंट कंपनी ही खोल लेनी चाहिए। ताकि लोग उससे सेवा कार्यों की उम्मीद ही न करें।

चैरिटी शो में लाखों खर्च
हाल ही में रोटरी क्लब बीकानेर आध्य की ओर से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में चैरिटी शो मंथन का आयोजन किया गया था। इसमें प्रशिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास को बुलाया गया था। कहने को तो यह एक चैरिटी शो था लेकिन इसमें लाखों रुपए खर्च करने बाद भी शहरवासियों को उनकी लाइव परफॉर्मेंश देखने को मिली ही नहीं। क्योंकि जानकारों के अनुसार इसके लिए टिकट के रुपए इतने ज्यादा थे की आमजन की पहुंच से ही बाहर था। रोटरी क्लब अपराईज की ओर से भी सोनू शर्मा का कार्यक्रम करवाया गया था, जिसमें नॉमिनल टिकट रखा गया था। जबकि कई साल पहले रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष शेखर आचार्य के कार्यकाल में भी डॉ. कुमार विश्वास का भी आयोजन किया गया था, जो बिलकुल निशुल्क था। वहीं अन्य रोटरी क्लब रॉयल्स सहित अन्य क्लबों की ओर से भी बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किया जाता है, जिसकी हर कोई तारीफ करता है।

आखिर क्यों पड़ी निर्विकल्प संस्थान की जरुरत
रोटरी क्लब आध्य और निर्विकल्प संस्थान की ओर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक तरफ दावा यह किया जा रहा था की यह रोटरी क्लब आध्य की ओर से कार्यक्रम था और चैरिटी के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म था की इसका पूरा श्रेय निर्विकल्प संस्थान ने ही ले लिया। सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहने वाली रोटरी क्लब को आखिर निर्विकल्प संस्थान की आवश्यकता पड़ी ही क्यों? इसमें बड़े-बड़े स्पॉन्सर को शामिल किया गया था। डॉ. कुमार विश्वास ने भी लाखों रुपए संस्थाओं की ओर से लिया गया था।

 

Join Whatsapp 26