
इतने टीचर्स को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार, शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची






इतने टीचर्स को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार, शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची
बीकानेर। शिक्षक दिवस पर प्रदेशभर के 148 टीचर्स को राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए सोमवार को सूची जारी कर दी। इसमें क्लास एक से पांच, छह से आठ और नौ से बारह तक के टीचर्स को अलग-अलग वर्ग में चयनित किया गया है। कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में 48 और शेष दोनों वर्ग में 50-50 टीचर्स का चयन किया गया है। राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयनित टीचर्स को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। टीचर्स से आवेदन लिए गए थे।
इन आवेदनों के बाद निदेशालय स्तर पर इनकी छंटनी की गई। अंतिम सूची को जयपुर में अंतिम रूप दिया गया। अब उप निदेशक (माध्यमिक) डॉ. रामगोपाल शर्मा ने जारी किया। शिक्षा विभाग ने सभी पचास जिलों को आधार बनाकर इस बार पुरस्कार दिए हैं, जबकि इससे पहले 33 जिलों के आधार पर ही पुरस्कार वितरण होता था। राज्य सरकार जिलों को लेकर असमंजस में है, फिर भी शिक्षा विभाग ने 50 जिलों के आधार पर पुरस्कार तय किए हैं।
इन टीचर्स को पांच सितम्बर से पहले जयपुर पहुंचना होगा। जहां इनके ठहरने व अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा जयपुर को दिया गया है। शिक्षक सम्मान समारोह में आमतौर पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री उपस्थित रहते हैं। इस बार भी इन दोनों के साथ शिक्षा सचिव व दोनों निदेशक भी रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी अवकाश पर है, फिर भी उनके समारोह में पहुंचने की उम्मीद है। समारोह में टीचर्स को शॉल व श्रीफल के साथ सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।


