Gold Silver

फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी

फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी

बाड़मेर। उत्तरलाई एयरबेस के पास में फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फाइटर प्लेन में 2 पायलट थे। दोनों ने क्रैश से पहले इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- कलेक्टर का कॉल आया था कि कवास के पास फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जहां क्रैश हुआ है, उसके पास आबादी वाला इलाका है। पायलट प्लेन को आबादी से दूर खेत की तरफ ले गए थे। 400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर दिया है। ग्रामीण नीमराज ने बताया कि हम खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और धुआं उठने लगा। ऐसा लगा जैसे कि बिजली गिरी हो। इसी दौरान पास की ढाणी से कॉल आया तो हम यहां पहुंचे। यहां देखा तो फाइटर प्लेन था, जिसमें आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया- एक पायलट क्रैश वाली जगह से 1 किलोमीटर पहले ही फाइटर प्लेन से निकल गया था। दूसरा पायलट शहीद हुकम सिंह की ढाणी के पास मिला। दोनों सुरक्षित हैं।

Join Whatsapp 26