Gold Silver

बीकानेर: खांसी की दवाई समझकर चूहे मारने की दवा खाने से बीमार युवती ने तोड़ा दम

बीकानेर: खांसी की दवाई समझकर चूहे मारने की दवा खाने से बीमार युवती ने तोड़ा दम

बीकानेर। भूलवश चूहे मारने की दवा खाने से एक लड़की की मौत हो गई। जेगला निवासी ने इस संबंध में नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसकी पुत्री 28 अगस्त की रात को खांसी की दवाई समझ कर भूलवश घर रखी हुई चूहे मारने वाली दवाई पी ली। इससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। इलाज के लिए उसे देशनोक हॉस्पिटल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर भेज दिया। इलाज के दौराने सोमवार सुबह उसकी मृत्‍यु हो गई।

Join Whatsapp 26