
एक क्लिक में पढ़े क्राइम से जुड़ी चार खबरें






ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मकान पर चोरों ने बोला धावा, लाख रुपए व लाखों के जेवरात किये पार
महिलाओं के साथ मारपीट कर भूखंड के कागज ले गए, धमकी दी
घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़, पैसे निकाल ले जाने का आरोप
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस के अनुसार कायम नगर निवासी महबुब पुत्र मोहम्मद ने बताया कि उसका पुत्र अकरम (26) जो कि एक अगस्त को आठ बजे घर से निकला था। उसके बाद सूचना मिली कि छह नंबर फाटक के पास पवनपुरी में ट्रेन की चपेट में आने से उसके पुत्र अकरम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
मकान पर चोरों ने बोला धावा, लाख रुपए व लाखों के जेवरात किये पार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में छोटी नाल निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना दो सितंबर की है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से एक लाख रुपए नकदी, सोने के चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए।
महिलाओं के साथ मारपीट कर भूखंड के कागज ले गए, धमकी दी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाली-गलौज व मारपीट करना तथा भूखंड के कागजात छीनकर धमकी देने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला देशनोक हरिजन बस्ती निवासी ओमप्रकाश पुत्र गुलाबराम ने देशनोक हरिजन बस्ती निवासी नाथी देवी पत्नी मनीराम, पूरनदान पुत्र मनीराम, लालचंद पुत्र मनीराम, पंकज पुत्र मनीराम के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 10 जून 2024 को शाम को सात आठ बजे आरोपी आये और घर में मौजूद लोगों को गाली-गलौज की। परिवादी ने बताया कि इस दौरान मैं व मेरी पत्नी व दो पुत्रवधू घर पर थी। उक्त लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। जिससे हम घबराकर भयभीत हो गए तथा जाते समय हमारे घर में रखे भूखंड के कागजात जबरन ले गये। आरोप है कि जाते समय धमकी दी कि भूखंड हमारा है और हम लेकर रहेंगे। परिवादी ने बताया कि उसे आशंका है कि आरोपी उक्त भूखंड के फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिये है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। ्र
घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़, पैसे निकाल ले जाने का आरोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ करना, गाली-गलौज कर जेब से पैसे निकाल ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मैयासर निवासी ओमाराम पुत्र दुर्गाराम मेघवाल ने अणखीसर निवासी राजुसिंह पुत्र विजय सिंह व पांच-छह अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान पर आये तथा जाति सूचक गालियां निकाली। वहां पर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की तथा जाते समय उसकी जेब से पैसे निकाल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


