युवक की हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच सहमति, देखें वीडियो

युवक की हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच सहमति, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में आज दिन भर चले विरोध-प्रदर्शन के बाद आखिरकार शाम होते-होते प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच मांगों पर सहमति बन गई है। दरअसल, प्रदर्शन करने वाले लोगों ने प्रशासन की हड़धर्मिता के चलते बीकानेर बंद का आह्वान किया। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और कमेटी के साथ मांगों पर वार्ता शुरू की। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रशासन के साथ सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है। जिसमें मृतक की पत्नी को सोलर कंपनी में नौकरी, 25 लाख रुपए का मुआवजा तथा थानाधिकारी को निलंबित करने के लिए एसपी द्वारा डीजी को पत्र लिखा जाएगा। इन मांगों पर सहमति बनने के बाद जाम किया रास्ता भी खोल दिया गया है। अब मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार होगा। सिसोदिया ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, बाकी आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है, जल्द ही पकड़े जाएंगे। वार्ता में भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भगवान सिंह मेड़तिया, युधिष्ठर सिंह भाटी, माधोसिंह पूर्व सरपंच, विक्रम सिंह बिका, नवीन सिंह, नरेन्द्र सिंह पंवार आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |