वर्गीय सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 32वीं पुण्यतिथि पर पूनरासर बालाजी की दिव्य महाजोत

वर्गीय सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 32वीं पुण्यतिथि पर पूनरासर बालाजी की दिव्य महाजोत

वर्गीय सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 32वीं पुण्यतिथि पर पूनरासर बालाजी की दिव्य महाजोत
बीकानेर। 3 सितंबर 2024 को प्रात: 8 बजे स्व.सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 32वीं पुण्यतिथि पर गाँव हिम्मटसर (नोखा) में पूनरासर बालाजी की दिव्य महाजोत के साथ आस-पास के गांवो का सामूहिक प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है।
304 साल के इतिहास में पहली बार पूनरासर के प्रसिद्ध पुजारी श्री रतन लाल जी के तत्वाधान में (तीन पीढ़ी एक साथ) पांच बड़े ज्ञानी पुजारी द्वारा द्विव्य ज्योत का आयोजन।
सेठ जगन्नाथ जी बजाज ने आजादी के पहले और कुछ समय बाद तक ऊँच नीच, छुआछूत व भेदभाव की भावना उनके मन में हमेशा एक टीस पैदा करती रहती थी। इस असमानता को दूर करने के लिए राज्य के छोटे से गाँव हिम्मटसर (नोखा) बीकानेर में स्व. सेठ जगन्नाथ बजाज ने तहसील भर के दलितोत्थान के लिए जीवन भर जीवन संध्या तक प्रयासरत रहे।
सेठ जी ने गांव हिम्मटसर के विकास के लिए अहम योगदान करते हुए उन्होंने अस्पताल, स्कूल, बिजली घर, कुँआ व पानी की पाईप लाईन, धर्मशाला आदि का निर्माण अपने हाथों से करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |