राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, आज इतने जिलों में जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, आज इतने जिलों में जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, आज इतने जिलों में जारी हुआ अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में जून, जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार सितंबर में औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। इसकी शुरुआत सितंबर के पहले दिन से हो गई। जयपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर समेत कई जिलों में रविवार रात तेज बारिश हुई। वहीं, आज भी 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रह सकता। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सीकर के नीमकाथाना में 63 एमएम दर्ज हुई।

उदयपुर के कोटड़ा में 14, पाली के बाली में 12, जोधपुर के शेरगढ़ में 14, जयपुर के सांगानेर में 18, बारां के छबड़ा में 25 और अजमेर के नसीराबाद में 27 एमएम बरसात दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रह सकता है। इस दौरान अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र ने आज जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 3 और 4 सितंबर को राजस्थान के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |