43 ग्राम हेरोइन के साथ दो बाइक सवार युवक गिरफ्तार

43 ग्राम हेरोइन के साथ दो बाइक सवार युवक गिरफ्तार

43 ग्राम हेरोइन के साथ दो बाइक सवार युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर जिले की हिंदुमलकोट थाना पुलिस ने 43 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अपने उपयोग के लिए ही नशा लेकर घूम रहे थे। पुलिस को इस इलाके में युवकों के हेरोइन लाने की सूचना मिली थी। इस पर सब इंस्पेक्टर सीर कौर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। गांव कोठां से गांव खखां रोड पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी गई। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखते ही ये लोग घबरा गए। उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर पुलिस को शक हुआ। इस पर इन्हें रोककर तलाशी ली तो इनके पास 43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। शुरुआती पूछताछ में आरोपी गांव खखां के लखविंदर सिंह पुत्र सोहनसिंह और रवि पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि वे खुद ही नशे का उपयोग करते हैं। एसआई सीर कौर ने बताया कि आरोपी श्रीगंगानगर जिले के खखां इलाके के ही हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। मोटरसाइकिल जब्त कर लिया गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |