[t4b-ticker]

कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत

कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर। पानी निकालते समय पैर फिसल जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कालु थाना क्षेत्र के सहजरासर रोही में 31 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई हिम्मताराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई सुगनाराम पुत्र रूपाराम उम्र 50 वर्ष खेत में स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान पानी के कुंड से पानी निकालने के लिए गया तो पैर स्लिप हो गया। जिसके चलते वह कुड में गिर गया और डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp