गजब: बाइक चोर का शातिर दिमाग,बाइक चोरी करने से पहले घर वाले बाहर न आ जाए, बाहर से लगा दी कुंडी

गजब: बाइक चोर का शातिर दिमाग,बाइक चोरी करने से पहले घर वाले बाहर न आ जाए, बाहर से लगा दी कुंडी

गजब: बाइक चोर का शातिर दिमाग,बाइक चोरी करने से पहले घर वाले बाहर न आ जाए, बाहर से लगा दी कुंडी
बीकानेर। चोरों में पुलिस का खौफ जरा भी नजर नहीं आ रहा है। बीती रात चोरों ने कोटगेट थाना इलाके के मटका गली से घर में खड़ी बाइक चुरा ली। इतना ही नहीं, खट-पट की आवाज सुन कर चोर ने घर वाले बाहर न आ जाएं, इसके लिए बाहर से कुंडी भी लगा दी। पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस संबंध में पीडि़त मटका गली निवासी हनुमान गहलोत पुत्र प्रेमप्रकाश ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि स्टेशन रोड मटका गली में उसका मकान है। शनिवार रात को हमेशा की तरह उसने घर के आगे बाइक खड़ी की थी। रात करीब साढ़े 12 बजे पीडि़त अपने परिवार के साथ घर में बातें कर रहा था। तभी उन्हें घर के बाहर कुछ आवाज सुनाई दी।
उन्होंने खिडक़ी से देखा, तो एक युवक उनकी बाइक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब उन्होंने युवक को ललकारा, तो उसने उनके घर में प्रवेश करने वाले दरवाजे पर कुंडी लगा दी।
हैंडल लॉक तोडक़र ले गया, घर वाले देखते रहे
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा चोर।
परिवादी हनुमान ने बताया कि आरोपी युवक ने गले में गमछा डाल रखा था। चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी। वह घर के आगे खड़ी गाड़ी को हैंडल लॉक तोडक़र गाड़ी ले गया और वे अंदर बंद मूकदर्शक बने देखते रहे। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन रात अधिक होने से गली में कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोर गाड़ी ले भागा। शोर-शराबा भी किया, लेकिन कोई घर से बाहर नहीं आया। तब उन्होंने पड़ोस के घर की छत पर ईंट फेंकी। इसके बाद पड़ोसी छत पर आया, तो उन्हें पूरी बात बताई। तब उन्होंने मुय दरवाजे की कुंडी खोली। इसके बाद बाइक चोर को तलाश भी किया, लेकिन वह नजर नहीं आया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |