कोरोना योद्वाओं के साथ पुलिस अधिकारी ने की ऐसी हरकत की शर्मसार हो गया बीकानेर,देखे विडियो

कोरोना योद्वाओं के साथ पुलिस अधिकारी ने की ऐसी हरकत की शर्मसार हो गया बीकानेर,देखे विडियो

बीकानेर। हमें तो अपनों ने लूटा गैरो में कहा दम था,किश्ती वहां डूबी जहां पानी का बहाव कम था……! कुछ ऐसी ही हरकत आज ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड के साथ देखने को मिली। जब एक तरफ डियूटी की चिंता दूसरी अधिकारियों के खिचाई से परेशान एक होमगार्ड को एक आरपीएस के कोप का भाजन बनना पड़ा। अपना नाम न छापने की शर्ते पर व्यथित इस होमगार्ड ने बताया कि मैं अपने घर चौखूंटी क्षेत्र से ड्यूटी के लिये जा रहा था। इस दौरान गश्त में लगे आरपीएस रामेश्वर सहारण उन्हें चौखूंटी पुलिये के नीचे मिले और मुझे रोक लिया। हेलमेट न होने के कारण रोका। कारण बताने के बाद भी मुझ से उठक बैठक निकलवाई। जबकि मैं उस समय वर्दी ही था। मेरे को पहचाने के बाद भी सहारण द्वारा मुझसे उठक बैठक निकलवाने से क्षेत्र में खड़े लोगों के सामने मेरी इज्जत खराब हो गई। गौर करने वाली बात ये है कि यह होमगार्ड कोतवाली थाना क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी पर तैनात है।

https://youtu.be/SXGMAOAH8As

नर्सिंगकर्मियों को भी नहीं छोड़ा
मजे की बात तो यह है कि इस होमगार्ड के अलावा यहां से निकल रहे नर्सिगकर्मियों को भी उठक बैठक निकलवाई गई। जब मामले का पता किया तो सामने आया कि वे तो पैदल चल रहे थे और उनको उठक बैठक निकलवाने का कोई कारण सामने नहीं आया। लेकिन उनके पास भी हेलमेट नहीं होने का उलाहना देते हुए उन्हें भी कहा कि हमारा जवान उठक – बैठक निकला रहा है आप भी शुरु हो जाओं। जो कर्मचारी रात दिन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वालों के साथ पुलिस की इस तरह की हरकत मानवता को शर्मसार करने जैसी बात है।

पारीक चौक में लडक़े को लिटाकर दी सजा
उधर पारीक चौक में तैनात पुलिसकर्मियों ने यहां से निकल रहे दो युवकों को पकड़ कर पहले तो उठक बैठक निकलवाई। फिर एक युवक को सडक़ कर लिपटाकर ऐसी सजा दी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो वायरल होने से व्यथित यह युवक मानसिक रूप अपने प्रताडित समझ रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |