आमजन सजग रहे!, ब्रांड के नाम पर बाजारों में बिक रहा नकली माल

आमजन सजग रहे!, ब्रांड के नाम पर बाजारों में बिक रहा नकली माल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रतिस्पर्धा के दौर में कुछ लोगों ने ब्रांड के नाम पर निकली माल बेचना शुरू कर दिया है। ऐसे नकली लोगों व माल से आमजन को सजग रहने की जरूरत है। दरअसल, घी, ऑयल, तुम्बाकू जैसे गुटखा, जर्दा-बिड़ी, गाडिय़ों के टायर-ट्यूब, जुते-चप्पल, मोबाइल एसेसरीज आदि के ब्रांड के नाम पर बाजारों में नकली माल कुछ दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। यहां तक कि पानी की कंपनी बिसलेरी के नाम पर भी एक मिलजुली इस्पेलिंग की कंपनी लोगों को बिसलेरी के नाम पर उल्लू बना रही है। इसके अलावा ऐसे कई ब्रांड्स हैं, जिनके नाम पर निकली माल को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इसी नकली ब्रांड्स के माल पर कार्यवाही करनी बहुत जरूरत है, अन्यथा लोग ब्रांड के नाम पर ठगते जाएंगे। इसके अलावा ब्रांड वाली कंपनियां भी इस ठगी से लोगों को बचा सकती है, बस उन्हें अपने ब्रांड की पहचान करने के लिए एक वीडियो बनाकर ऑथेंटिक सोशल मीडिया पर अपलोड करे ताकि आमजन असली और नकली की पहचान कर सके। दअरसल, कोटा शहर में आज ही इस प्रकार के ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी बड़ी मात्रा में पकड़ा गया है। डीएसपी वृत चतुर्थ मनीष शर्मा के अनुसार महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी एकता कॉलोनी के एक प्लॉट में नकली घी बनाने की सूचना मिली थी। इस पर एजीटीएफ गठित की गई। टीम ने गुरुवार रात को प्लॉट में दबिश दी। मौके पर पारस व सरस ब्रांड घी के 20 टिन मिले। एक लोहे के ड्रम में 75 किलो तैयार नकली घी ओर घी बनाने की सामग्री जब्त की। मौके पर एफएसओ,पारस व सरस डेयरी के प्रतिनिधि बुलाए। जिनकी तहरीर पर मामला दर्ज किया। मौके से 400 किलो नकली घी जब्त किया है। जब्त घी की सैंपलिंग करवाई गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |