
किरोड़ीलाल बोले- मैं मंत्री हूं कि नहीं, पता ही नहीं…प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा- किरोड़ी को मना लेंगे





खुलासा न्यूज नेटवर्क। मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। आज किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में एक कार्यक्रम में कहा- भजनलाल सरकार में मेरा पता ही नहीं, मंत्री हूं कि नहीं। इस्तीफा दे दिया, कुछ तय नहीं हो पा रहा। इसके बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं, मंत्री थे और रहेंगे। आप लोगों के विकास की हमेशा चिंता करते हैं, ये मंत्री ही रहेंगे। किरोड़ी से जब बेढ़म के बयान के बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने मुंह पर उंगली रख ली। इसके बाद कहा- मैं पार्टी का संतरी हूं, पार्टी का शुरू से कार्यकर्ता रहा हूं। मंत्री और संतरी पार्टी की नजर में बराबर होते हैं। कोई छोटा-बड़ा नहीं होता ,पार्टी संगठन से बड़ा कुछ नहीं होता।
मदन राठौड़ ने कहा था- किरोड़ी को मना लेंगे
किरोड़ी के इस्तीफे को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पिछले दिनों कहा था कि किरोड़ी को मना लेंगे, वे पार्टी के सम्मानित नेता हैं। इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने भी इसी लाइन पर बयान दिए थे।
किरोड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार हमलावर
किरोड़ी के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस शुरू से ही बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस के नेता लगातार इस मुद्दे पर सरकार और बीजेपी को घेर रहे हैं। कांग्रेस किरोड़ी के इस्तीफे पर सरकार और बीजेपी से लगातार स्थिति ?स्पष्ट करने को कह रहे हैं। बीजेपी भी लगातार इस मुद्दे पर डिफेंस मोड में रहती है। गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही कहा था कि आपदा राहत मंत्री का कोई अता-पता नहीं है। उनके इस्तीफे पर 45 दिन बाद भी फैसला नहीं हुआ, अब वे लौट आएं, हम तो कुछ नहीं कहेंगे। सचिन पायलट ने भी पिछले दिनों कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी ने मन से नहीं मनाया, मन से मनाया होता तो मान जाते।


