
क्राइम से जुड़ी तीन खबरें एक क्लिक में





दोस्त के साथ बैठा था युवक, लोहे की रॉड से मारपीट कर रुपए छीने
शहर के इस थाना क्षेत्र में चोरी, चोर ले गए जेवरात व नकदी
पीबीएम अस्तपताल के पास युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी दी
दोस्त के साथ बैठा था युवक, लोहे की रॉड से मारपीट कर रुपए छीने
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। यह मामला नत्थुसर घाटी जोगमाया मंदिर के पीछे रहने वाले प्रदीप पुरी ने आनंदगिरी पुत्र जीवनगिरी के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 29 अगस्त की दोपहर तीन बजे आरडी पब्लिक स्कूल के पास अपने दोस्त के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी आनंद गिरी आया और उससे रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट की और 9800 रुपए छिनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर के इस थाना क्षेत्र में चोरी, चोर ले गए जेवरात व नकदी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नंबर 09 निवासी जगदीश पुत्र विश्ववीर शर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चोरी की यह घटना 27 अगस्त व 30 अगस्त के बीच रात के समय में हुई। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर रात्रि के समय उसके घर में घुसा और नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीबीएम अस्तपताल के पास युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी दी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के आगे बैठे युवक से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 31 अगस्त को पीबीएम अस्पताल के गेट नंबर दो के सामने की है। इस संबंध में हाल बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे तिलकनगर निवासी जगदीश प्रसाद सिहाग ने आसुराम, राम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे वह अपने दोस्तों के साथ पीबीएम अस्पताल के आगे बैठा था। इतने में आरोपियों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


