
महादेव प्याउ सेवा समिति की पदयात्रियों के लिए सेवा का शुभारंभ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महादेव प्याउ सेवा समिति की ओर से बाबा रामदेव मेला पदयात्रियों की सेवा का शुभारम्भ शनिवार को जयपुर रोड पर हुआ। समिति के अध्यक्ष शंकर गुर्जर ने बताया कि पदयात्रियों की सुविधा के लिए चाय, नाश्ते व खाने के साथ साथ सम्पूर्ण मेडिकल सुविधा भी रहेगी। जिसमें पदयात्रियों को मेडिकल संबंधी सुविधाएं दी जाएगी। शुभारम्भ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया, पूर्व पार्षद रामचन्द्र गुर्जर, अमरजीत सिंह, चन्द्र सिंह भाटी व भंवर सिंह भाटी ने किया।


