सफाई कार्मिकों को दिया मान-सम्मान,देखे विडियो





बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल राम रहीम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के कर्म योद्धाओं नगर निगम के कर्मचारियों का सम्मान किया। लक्ष्मीनाथ घाटी मंदिर परिसर के पास जमादार भगवान के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए तालियां बजाकर अभिवादन किया। मंडल के राजेश छंगाणी ने बताया कि कोरोनावायरस के महामारी को देखते हुए जिन जिन संस्था,डॉक्टर,नर्सेज,कर्मचारी,पुलिस कर्मचारी,होमगार्ड,सफाई व अनेक संस्थाओं से जुड़े योग कर्म योद्धा का भी सम्मान करेगी। सम्मान के दौरान संस्था के सदस्य वरिष्ठ अशोक शर्मा,प्रमोद छंगाणी,नरेंद्र गौड़,विकास सुराणा,गौतम सिपानी,जितेंद्र गौड़,मैना देवी,भ ंंवरी देवी,जग्गू महाराज,मनीष महाराज अनेक कार्यकर्ता रहे। बतौर अतिथि के रूप में मारवाड़ सेवा समिति के रमेश व्यास रहे।
https://youtu.be/vpsULKzkCZs

