Gold Silver

नयाशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी कमल डेलू को पुलिस राजपास एक्ट के तहत गिरफ्तार किया

नयाशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी कमल डेलू को पुलिस राजपास एक्ट के तहत गिरफ्तार किया
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अब तक तीन जनों को राजपासा एक्ट के तहत कार्यवाही कर चुकी है। शनिवार को कमल डेलू पुत्र जगदीश पुत्र बिश्नोई 23 साल निवासी व चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर के पास जो कि रावताराम स्वामी गैंग का मुख्य सदस्य है जो नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास फिरौती व अवैध हथियार प्रकरण दर्ज। इस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवासी अधिनियम 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रे बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया जिसने द्वारा अपराधी कमल डेलू को निरुद्ध करने के आदेश जारी किये। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डेलू को गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में भेजा। इसके खिलाफ अलग अलग थानों में करीब 15 मुकदमें दर्ज है।
कमल डेलू बीकानेर पुलिस का हिस्ट्रीशीटर एवं बीकानेर जिले का हार्डकोर भी है तथा जोधपुर, बीकानेर, सीकर, बाडमेर में गंभीर प्रकरण शामिल है। पूर्व मे भी राजू ठेहट प्रकरण में एके 47 हथियार सप्लाई करवाने के प्रकरण में वांछित था। जिस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रुपये का इनाम कर रखा था। पुलिस ने कमल डेलू को नासिक महाष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26