
बदमाशों ने बेटे को अपने घर के आगे रोककर इस तरह पीटा कि हाथ टूट गया, मां पहुंची थाने






बदमाशों ने बेटे को अपने घर के आगे रोककर इस तरह पीटा कि हाथ टूट गया, मां पहुंची थाने
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में रहने वाली एक मां ने थाने में पेश होकर एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मेरे पुत्र घर की तरफ लौट रहा था तभी गणेश पुत्र बल्लू व नंदू पुत्र शिवलाल, बल्लु व सुमन निवासीगण बांठिया स्कूल के पीछे किश्मीदेसर ने मेरे पुत्र अशोक को अपने घर के पास रोका और गंदी गंदी गालियां देने लग गये गणेश ने मेरे पुत्र के साथ लकड़ी से मारपीट शुरु कर तथा कहा आज तूझे जान से मारे बगैर नहीं छोड़ेंगे तथा बल्लू सुमन गणेश व नन्दू ने लाठी डंडों व लातों मुक्तों से बुरी तरह से मारपीट की जिससे हाथ में फैक्चर तथा सिर में चोट आई है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर सभी पर मामला दर्ज कर जांच सहीराम हैडकानि को दी गई है।


