Gold Silver

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज बीकानेर सहित इन 22 जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज बीकानेर सहित इन 22 जिलों में होगी झमाझम बारिश

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में मानसून की हल्की बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। देर रात जयपुर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ अति भारी बारिश होने की आशंका जताई है। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है।

Image

 

वहीं, 1 सितंबर को 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के सीकरी एरिया में 53 एमएम बरसात दर्ज हुई। गंगानगर के पदमपुर में 28, श्रीकरनपुर में 26, अलवर के गोविंदगढ़ में 25, बहरोड़ में 30 और डूंगरपुर के दोवड़ा में 23 एमएम बरसात दर्ज हुई।

जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से राजस्थान में आज भी उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश होने, बादल छाने की संभावना जताई है। कुछ जिलों में मौसम शुष्क रहने और धूप निकलने की संभावना है। निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बना है। ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और स्ट्रांग होकर वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होगा। ये सिस्टम अब आगे उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ रहा है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है।

Join Whatsapp 26