
11000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बीकानेर से कोटपुतली ग्रीन एक्सप्रेस-वे






11000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बीकानेर से कोटपुतली ग्रीन एक्सप्रेस-वे
खुलासा न्यूज़। बजट में राज्य सरकार ने प्रदेश में 9 ग्रीन एक्सप्रेस बनाने की घोषणा की थी। अब इस काम को गति देने का आदेश है। इसी कड़ी में बीकानेर से काेटपूतली तक एक ग्रीन एक्सप्रेस बनेगा। उसकी डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू हाे गई है। इस हाई-वे के बनने के बाद बीकानेर से कोटपूतली की दूरी तो सिर्फ 45 किमी कम होगी लेकिन समय 6 की जगह सिर्फ 3 घंटे लगेगा। वजह ये कि एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की स्पीड बढ़ जाएगी। नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली और आगरा-मथुरा समेत कई शहरों की घट जाएगी दूरी।
सरकार की ओर से इसके डीपीआर बनाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद सर्वे होगा। सूत्रों के मुताबिक ये हाइवे बीकानेर में एनएच-11 और एनएच-62 के कटाव बिंदु से शुरू हाेगा। यानी जयपुर-श्रीगंगानगर बाईपास से ये हाइवे शुरू होगा और काेटपूतली में एनएच-148 बी यानी पनियाला माेड से जुड़ेगा। इस हाई-वे से ये बीकानेर से काेटपूतली 295 किलोमीटर होगा।
अभी जिस हाइवे से कोटपूतली जाते हैं उसमें 340 किलोमीटर दूरी और समय 6 घंटे लगता है। नए ग्रीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 11000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सरकार ने एक बार 10839 करोड़ मंजूर किए हैं। सभी एक्सप्रेस-वे की लंबाई 2756 किलोमीटर और लागत 102151 कराेड़ रुपए आंकी गई है। डीपीआर बनने और टेंडर होने के बाद इसमें कम ज्यादा होना संभव है।
एनएच 62 से जुड़ने से जयपुर शहर के ट्रैफिक से होगा बचाव
ट्रैफिक से बचाव का भी रूट होगा : अगर किसी को बीकानेर से गुडगांव जाना है तो ग्रीन एक्सप्रेस-वे सबसे बेहतर होगा। कोटपूतली से गुडगांव सिर्फ 125 किमी रह जाता है। बीकानेर से कोटपूतली 3 घंटे और डेढ़ घंटे कोटपूतली से गुडगांव। यानी साढ़े चार घंटे में गुडगांव पहुंचा जा सकता है। इसी तरह कोटपूतली से दिल्ली 165 किमी। यानी करीब पांच घंटे में बाई रोड बीकानेर से दिल्ली पहुंच सकते हैं। जयपुर भी साढ़े चार घंटे में जाया जा सकता है। हालांकि जयपुर के लिए क्योंकि सीधा मार्ग है पर विकल्प के रूप में ये हाई-वे भी होगा। आगरा जाने वाले भी जयपुर के भीतरी ट्रैफिक से बच बचकर बीकानेर से 3 घंटे में कोटपूतली और कोटपूतली से करीब चार से पांच घंटे में आगरा पहुंच सकते हैं। जबकि अभी आगरा पहुंचने में करीब 12 घंटे लगते हैं।
एनएच 62 और एनएच 11 बाईपास रिंग रोड से ग्रीन एक्सप्रेस-वे का जुड़ाव होगा। नेशनल हाईवे 62 राजस्थान का सबसे लंबा रूट है। करीब 700 किमी से अधिक हाईवे राजस्थान से होकर गुजरता है। सिर्फ 42 किमी हाईवे पंजाब में है। इस हाईवे से कई मशहूर शहर कनेक्ट करते हैं। एनएच 62 के अंतर्गत आने वाले कुछ शहराें में पंजाब से सिर्फ अबोहर है। राजस्थान के श्री श्रीगंगानगर, लूणकरनसर, सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, पाली जैसे शहर जुड़े हैं।
बीकानेर से इस हाई-वे का कनेक्शन ग्रीन एक्सप्रेस से होगा। इसलिए जो लोग अबोहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, लूणकरणर और बीकानेर से कोटपूतली जाना चाहते तो वे इस हाई-वे का उपयोग कर सकते हैं। बीकानेर से कोटपूतली की दूरी भी 3 घंटे कम हो जाएगी। अभी कोटपूतली 345 किमी दूर है। फिलहाल कोटपूतली जाने वाले नीम का थाना रोड से ही जाते हैं। एक रास्ता जयपुर होकर है पर वो कुछ लंबा है। नया ग्रीन एक्सप्रेस वे का नया रूट होगा और नए शहरों को जोड़ेगा भी।


