
खाजूवाला व छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखने का आग्रह, विधायक डॉ. विश्वनाथ मिले चैयरमेन से






खुलासा न्यूज बीकानेर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को जयपुर में सेवानिवृत आईएएस व नवगठित जिलों की समीक्षा समिति के चैयरमेन डॉ. ललित के पवार से मुलाकात की। इस दौरान विधायक मेघवाल ने खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखने की पुरजोर पैरवी की। उन्होंने बताया कि जनभावना में मध्यनजर इस क्षेत्र को बीकानेर में जिले में ही रखा जाए। इस दौरान डॉ. मेघवाल ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा से भी फोन पर इस संबंध में चर्चा की और जनभावना के अनुरुप खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में रखने का आग्रह किया। विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा इन क्षेत्रों को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया था। जिससे आमजन में भारी रोष देखने को मिला। इसके बाद इन क्षेत्रों को पुन: बीकानेर जिले में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी इन जिलों से जुड़ी समीक्षा कर रही है। इस दौरान खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में ही रखने की अभिशंसा की जाए।


