
पैरालिंपिक में उम्मीदों पर खरी उतरी राजस्थान की बेटियां, अवनी ने गोल्ड तो मोना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता






खुलासा न्यूज नेटवर्क। पेरिस पैरालिंपिक में आज राजस्थान की बेटियों ने इतिहास रच दिया। जयपुर की अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने शूटिंग के एक ही कॉम्पिटिशन में भारत को दो मेडल दिलाए। अवनी लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला। अवनी लेखरा का पैरालिंपिक में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले वे टोक्यो पैरालिंपिक में भी गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इसके साथ ही वे पैरालिंपिक में तीन मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। आर-2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच-1 के फाइनल राउंड में अवनी पहले और मोना तीसरे नंबर पर रहीं। गोल्ड पर निशाना साधने वाली अवनी ने अपना ही पैरालिंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा। टोक्यो पैरालिंपिक में उन्होंने 249.6 पॉइंट हासिल कर पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया था। इस बार 249.7 पॉइंट हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा। मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर कर मेडल जीता।


