गैस सिलेंडर से भरी पिकअप के टायर फटे, बड़ा हादसा टला

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप के टायर फटे, बड़ा हादसा टला

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि सिलेंडर में रिसाव नहीं हुआ और किसी तरह का हादसा टल गया। घटना के बाद पूगल पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी सुबह गांवों में सप्लाई के लिए जा रही थी। इस दौरान बीकानेर रोड पर इस पिकअप के पीछे के दोनों पहियो के टायर फट गए। पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। यहां एक गड्ढे में पिकअप धंस गई। इसके अंदर रखे सिलेंडर भी बिखर गए।

 

राहगीरों ने वाहन चालक को निकाला बाहर

बीकानेर रोड स्थित एडीएम फांटा के पास आरडी 112 पर हादसे के बाद आस-पास से गुजर रहे लोग एकत्र हो गए। वाहन चालक को बाहर निकाला गया। चालक के शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई है। वहीं पिकअप को भी काफी नुकसान हुआ है। पुलिस के अनुसार सिलेंडर से भरी इस गाड़ी के पलटने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जानमाल का नुकसान नहीं होने के कारण किसी तरह का कोई मामला भी दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार चालक की हालत खतरे से बाहर है लेकिन उसका इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |