
बीकानेर: स्कॉर्पियों को सीज कर चार जनों की करवाई स्क्रीनिंग फिर आइसोलेशन में भेजा





बिना जरूरतमंद काम से घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
श्रीकोलायत। लॉक डाउन के दौरान लोगों को सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करवाने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है । वही कोलायत पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पुलिस के द्वारा गश्त के दौरान एनएच11 सांखला फांटा के पास एक स्कार्पियो में सवार चार लोग बिना अनुमति के घूम रहे थे । तभी पुलिस ने लोगों के बिना अनुमति के गाड़ी चलाने व घरों से बाहर निकलने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को सीज कर चारों लोगों की स्क्रीनिंग करवाई और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया । थाना प्रभारी सीआई विकास बिश्नोई ने बताया कि कोलायत क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



